वैश्विक शांति सूचकांक, 2019



  • विश्व में शांति की स्थापना करने के उद्देश्य से सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई उद्यमी और समाजसेवी स्टीव किल्लेलिया ने वर्ष 2007 में 'इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस' (Institute for Economics and Peace-IEP) की स्थापना की थी। उल्लेखनीय है कि IEP विश्व का एक अग्रणी विचार-मंच (Think tank) है, जिसका उद्देश्य वैश्विक शांति का विश्लेषण करना तथा इसके आर्थिक लाभों की मात्रा का निर्धारण करते हुए विभिन्न प्रणालियों का विकास करना है। IEP का मुख्यालय सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में स्थित है, जबकि इसके क्षेत्रीय कार्यालय न्यूयॉर्क, द हेग, मेक्सिको सिटी, ब्रुसेल्स तथा हरारे में स्थित हैं। IEP द्वारा ही प्रतिवर्ष वैश्विक शांति सूचकांक का प्रकाशन किया जाता है।

  •  

  • सूचकांक का विवरण

  • वैश्विक शांति सूचकांक विश्व की कुल जनसंख्या के लगभग 99.7 प्रतिशत भाग को आच्छादित करता है।

  • इस सूचकांक में विश्व में शांति के स्तर का मापन 23 गुणात्मक और मात्रात्मक संकेतकों के आधार पर किया जाता है।

  • इन 23 संकेतकों को जिन तीन विस्तृत विषयों के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है, वे निम्न हैं-


 

(i) समाज में बचाव एवं सुरक्षा का स्तर (The level of Societal Safety & Security)


 

(ii) घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय संघर्ष का प्रसार (The Extent of Ongoing Domestic & International Conflict)


(iii) सैन्यीकरण का स्तर (The Degree of Militarisation)



  • 12 जून, 2019 को IEP द्वारा 'वैश्विक शांति सूचकांक, 2019' (GPI-2019 : Global Peace Index, 2019) जारी किया गया।

  • यह इस सूचकांक का 13वां वार्षिक संस्करण है।

  • इस सूचकांक में विश्व के 163 स्वतंत्र देशों/क्षेत्रों को उनकी शांति के स्तर के आधार पर रैंकिंग प्रदान की जाती है।

  • वैश्विक शांति सूचकांक, 2019 के अनुसार, वर्ष 2018 में वैश्विक शांति के औसत स्तर में कुछ सुधार देखने को मिला।

  • पिछले पांच वर्षों में यह प्रथम अवसर है, जब वैश्विक शांति के स्तर में सुधार दर्ज किया गया।

  • हालांकि अगर पिछले एक दशक की बात की जाए, तो वर्ष 2008 के बाद से वैश्विक शांति के स्तर में 3.78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

  • इस रिपोर्ट के अनुसार, 'मध्य-पूर्व एवं उत्तरी अफ्रीका' (Middle East & North Africa) 'विश्व का सबसे अशांत क्षेत्र' (World's Least Peaceful Region) है।

  • जबकि यूरोप विश्व का सबसे शांतिपूर्ण क्षेत्र (Most Peaceful Region) है।

  • इस सूचकांक में विश्व के 25 सर्वाधिक शांतिमय देशों में से 17 यूरोप के ही हैं।

  • पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2019 में यूक्रेन के शांति के स्तर में सर्वाधिक सुधार देखने को मिला।

  • जबकि निकारागुआ के शांति के स्तर में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।

  •  

  • वर्ष 2019 में शांति के स्तर में सर्वाधिक सुधार दर्ज करने वाले पांच देश (Five Largest Improvements in Peace) क्रमशः हैं – यूक्रेन, सूडान, मिस्र, उत्तरी मेसीडोनिया तथा रवांडा।

  • जबकि शांति के स्तर में सर्वाधिक गिरावट दर्ज करने वाले पांच देश (Five Largest Deteriorations in Peace) क्रमशः हैं – निकारागुआ, बुर्किना फासो, जिम्बाब्वे, ईरान तथा ब्राजील।

  • वर्ष 2018 में वैश्विक अर्थव्यवस्था पर 'हिंसा का आर्थिक प्रभाव' (Economic Impact of Violence) 14.1 ट्रिलियन डॉलर [क्रय-शक्ति समता (PPP) के पदों में ]दर्ज किया गया, जो 'सकल वैश्विक उत्पाद' (Gross World Product) का 11.2 प्रतिशत या 1853 डॉलर प्रति व्यक्ति है।

  • वैश्विक शांति सूचकांक, 2019 के अनुसार, आइसलैंड विश्व का सर्वाधिक शांतिमय देश है।

  • यह वर्ष 2008 से ही इस सूचकांक में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

  • वैश्विक शांति सूचकांक, 2019 के अनुसार, अफगानिस्तान विश्व का सर्वाधिक अशांत देश (Least Peaceful Country in the World) है।







































वैश्विक शांति सूचकांक2019 : सर्वाधिक शांतिमय देश



रैंक



देश



स्कोर



1



आइसलैंड



1.072



2



न्यूजीलैंड



1.221



3



पुर्तगाल



1.274



4



ऑस्ट्रिया



1.291



5



डेनमार्क



1.316








































वैश्विक शांति सूचकांक2019 : सर्वाधिक अशांत देश



रैंक



देश



स्कोर



163



अफगानिस्तान



3.574



162



सीरिया



3.566



161



दक्षिण सूडान



3.526



160



यमन



3.412



159



इराक



3.369




  • वैश्विक शांति सूचकांक, 2019 में भारत को 163 देशों की सूची में 141वां स्थान (स्कोर : 2.605) प्राप्त हुआ है।

  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2018 में भारत 136वें स्थान पर था।

























































वैश्विक शांति सूचकांक2019 : दक्षिण एशियाई देशों की स्थिति



क्षेत्रीय रैंक



समग्र रैंक



देश



स्कोर



1



15



भूटान



1.506



2



72



श्रीलंका



1.986



3



76



नेपाल



2.003



4



101



बांग्लादेश



2.128



5



141



भारत



2.605



6



153



पाकिस्तान



3.072



7



163



अफगानिस्तान



3.574