- वर्तमान संदर्भ
- 20 दिसंबर‚ 2019 को अफगानिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ओषधि नियामक तथा स्वास्थ्य उत्पादों के राष्ट्रीय विभाग (National Department of Regulation of Medicines and Health Products) ने भारतीय ओषधिकोष/भारतीय भेषज संहिता (Indian Pharmacopoeia) को ओपचारिक रूप से मान्यता दे दी।
- अफगानिस्तान भारतीय औषधिकोष (IP) को मान्यता देने वाला प्रथम देश है।
- गौरतलब है कि उपर्युक्त उपलब्धि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा वाणिज्य विभाग के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है।
- भारतीय ओषधिकोष
- भारतीय औषधिकोष (IP)‚ भारतीय ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक्स अधिनियम‚ 1940 के नियम 1945 (Rules 1945) के अंतर्गत आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त (Recognised) एक मानक (Standard) पुस्तक है।
- IP भारत में ओषधियों की पहचान‚ शुद्धता और उनकी शक्ति को उल्लिखित (Specify) करता है।
- IP का मूल कार्य नियमित रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रचलित रोगों के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं/ओषधियों के मानकों को अद्यतन करना है।
- भारतीय ओषधिकोष आयोग
- IP, भारतीय ओषधिकोष आयोग (Indian Pharmacopoeia Commission-IPC) द्वारा सुनिश्चित गुणवत्तापूर्ण ओषधि उत्पादन तथा विधिक व वैज्ञानिक व्यवस्था के अनुसार ओषधियों के उत्पादन को प्रोत्साहित करता है।
- IPC का उद्देश्य मनुष्यों एवं पशुओं (Human and Animals) के स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना है।
- IPC की स्थापना वर्ष 1956 में भारतीय ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक्स अधिनियम‚ 1940 (Indian Drugs and Cosmetics Act, 1940) के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा की गई थी।