राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी



  • वर्तमान परिपे्रक्ष्य

  • 19 अगस्त‚ 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी’ (National Recruitment Agency : NRA) के गठन को मंजूरी प्रदान की।

  • इसका गठन केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तनकारी सुधार लाने के उद्देश्य से किया गया है।

  • ध्यातव्य है कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी का प्रस्ताव वर्ष 2020 के बजट भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किया गया था।

  • राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA)

  • राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के द्वारा केंद्र सरकार की नौकरियों में समूह ख और ग (गैर-तकनीकी) के पदों के लिए‚ उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग/शॉर्टलिस्ट करने हेतु ‘सामान्य योग्यता परीक्षा’ (Common Eligibility Test : CET) का आयोजन किया जाएगा।

  • एनआरए एक बहु-एजेंसी निकाय होगी‚ जिसके शासी निकाय (Governing Body) में रेल मंत्रालय‚ वित्त मंत्रालय/वित्तीय सेवा विभाग‚ एसएससी‚ आरआरबी तथा आईबीपीएस (IBPS) के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

  • एक विशेषज्ञ निकाय के रूप में एनआरए केंद्र सरकार की भर्ती प्रक्रिया में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का पालन करेगी।

  • प्रमुख बिंदु

  • कर्मचारी चयन आयोग (SSC)‚ रेलवे भर्ती बोर्डों (RRB) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रथम स्तर (टियर-1) की परीक्षा को एक साथ सम्मिलित रूप से राष्ट्रीय भर्ताे एजेंसी (NRA)‚ सामान्य योग्यता परीक्षा (CET) के माध्यम से संपन्न कराएगी।

  • सामान्य योग्यता परीक्षा (CET) मुख्यत: तीन स्तरों पर आयोजित की जाएगी- स्नातक‚ उच्च माध्यमिक (12वीं उत्तीर्ण) और मैट्रिक (10वीं उत्तीर्ण)।

  • उम्मीदवारों द्वारा सामान्य योग्यता परीक्षा (CET) में प्राप्त स्कोर‚ परिणाम घोषित होने की तिथि से 3 वर्षों की अवधि के लिए वैध होंगे।

  • इन परीक्षाओं के पाठ्यक्रम सामान्य होने के साथ-साथ मानक में भी होंगे।

  • एनआरए वर्ष में दो बार सामान्य योग्यता परीक्षा का आयोजन करेगी‚ जो कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन प्रारूप में होगा।

  • देश के प्रत्येक जिले में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे‚ वहीं 117 आकांक्षी जिलों में परीक्षा संरचना बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

  • सामान्य योग्यता परीक्षा (CET) अनेक भाषाओं में उपलब्ध होगी।

  • क्या SSC, RRB तथा IBPS जैसी एजेंसियां समाप्त हो जाएंगी?

  • SSC, RRB तथा IBPS जैसी एजेंसियां यथावत बनी रहेंगी।

  • राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी द्वारा केवल प्रथम स्तर (टियर-1) की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

  • सामान्य योग्यता परीक्षा (CET) के अंकों के स्तर पर की गई स्क्रीनिंग के आधार पर‚ भर्ती की अंतिम चयन प्रक्रिया (टियर-II, III) के लिए परीक्षा का आयोजन संबंधित एजेंसी (SSC, RRB, IBPS) द्वारा किया जाएगा।

  • लाभ

  • वर्तमान में‚ उम्मीदवारों को अनेक एजेंसियों द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न परीक्षाओं में भाग लेना होता है। परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त उम्मीदवारों को यात्रा‚ रहने-ठहरने और अन्य पर अतिरिक्त व्यय करना पड़ता है। सामान्य योग्यता परीक्षा (CET) जैसी एकल परीक्षा से काफी हद तक उम्मीदवारों पर वित्तीय बोझ कम होगा।

  • प्रत्येक जिले में परीक्षा केंद्रों की अवस्थिति से सामान्य तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों तथा विशेष रूप से महिला उम्मीदवारों को अधिक लाभ होगा।

  • सामान्य योग्यता परीक्षा (CET) अनेक भाषाओं में उपलब्ध होगी। यह देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों को परीक्षा में बैठने और चयनित होने के समान अवसर को प्राप्त करने को सुविधाजनक बनाएगी।

  • कुछ विभागों ने सीईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर शारीरिक परीक्षा एवं चिकित्सीय परीक्षण के साथ भर्ती करने तथा भर्ती के लिए किसी भी द्वितीय चरण की परीक्षाओं को समाप्त करने का संकेत किया है। यह वृहद रूप से भर्ती प्रक्रिया को कम करेगा तथा इससे युवाओं के एक बड़े वर्ग को लाभ पहुंचेगा।

  • अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

  • प्रारंभ में राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) एसएससी‚ आरआरबी और आईबीपीएस की परीक्षाओं का आयोजन करेगी।

  • बाद में इसके अंतर्गत कई अन्य परीक्षाओं को भी शामिल किया जा सकता है।

  • सामान्य योग्यता परीक्षा (CET) का आयोजन वर्ष 2021 से किया जाना प्रस्तावित है।

  • केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) के लिए 1517.57 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

  • निष्कर्ष

  • राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी करोड़ों युवाओं के लिए एक वरदान साबित होगी। सामान्य योग्यता परीक्षा (CET) के संचालन से अनेक परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी‚ जिससे कीमती समय के साथ-साथ संसाधनों की भी बचत होगी‚ इससे पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा।